Bhakti Information
  • Aarti
  • Chalisa
  • Ashtakam
  • Gujarati Garba
  • Navratri Special
  • Bhagvad Gita Shloka
  • Hanumanji Maharaj Bhakti
  • Blogs
  • More Menu
    • 12 Rashis
    • Krishna Bhajan
    • Festival
    • Temple
    • Tithi
    • Temple Blog
    • Maha Kumbh Mela 2025
    • Choghadiya
    • Devotee Stories
    • Mantra
    • Namavali
    • Ramayan
    • MahaBharat
    • Bhagavad Gita
    • Shravan Month Special
    • Stories of Devotees of Lord Shiva
    • Shravan Month Recipe
    • Shiv Bhajan
    • Ganesh Chaturthi Special
  • Aarti
  • Chalisa
  • Ashtakam
  • Gujarati Garba
  • Navratri Special
  • Bhagvad Gita Shloka
  • Hanumanji Maharaj Bhakti
  • Blogs
  • 12 Rashis
  • Krishna Bhajan
  • Festival
  • Temple
  • Tithi
  • Temple Blog
  • Maha Kumbh Mela 2025
  • Choghadiya
  • Devotee Stories
  • Mantra
  • Namavali
  • Ramayan
  • MahaBharat
  • Bhagavad Gita
  • Shravan Month Special
  • Stories of Devotees of Lord Shiva
  • Shravan Month Recipe
  • Shiv Bhajan
  • Ganesh Chaturthi Special

Sai Baba Chalisa

Chalisa
  • Aadinath Chalisa



  • Annapurna Chalisa



  • Baba Balaknath Chalisa



  • Baglamukhi Chalisa



  • Bajrang Baan



  • Balaji Chalisa



  • Batuk Bhairav Chalisa



  • Brahma Chalisa



  • Brihaspati Chalisa



  • Chamunda Chalisa



  • Chandraprabhu Chalisa



  • Datta Chalisa



  • Durga Chalisa



  • Ganesha Chalisa



  • Ganga Chalisa



  • Gayatri Chalisa



  • Giriraj Chalisa



  • Gopal Chalisa



  • Gorakhnath Chalisa



  • Hanuman Chalisa



  • Jaharveer Goga Chalisa



  • Kaal Bhairav Chalisa



  • Kali Chalisa



  • Karni Chalisa



  • Khatu Shyam Chalisa



  • Krishna Chalisa



  • Kuber Chalisa



  • Lalitha Chalisa



  • Laxmi Chalisa



  • Mahavir Chalisa



  • Namokar Chalisa



  • Narmada Chalisa



  • Navgraha Chalisa



  • Padam Prabhu Chalisa



  • Parasnath Chalisa



  • Parshuram Chalisa



  • Parvati Chalisa



  • Pitra Chalisa



  • Radha Chalisa



  • Ram Chalisa



  • Ramdev Chalisa



  • Sai Baba Chalisa

    Sai Baba Chalisa Lyrics

    Sai Baba Chalisa in Hindi

    Sai Baba Chalisa in English

    Sai Baba Chalisa PDF Download

    Benefits of Sai Baba Chalisa

    How to Recite Sai Baba Chalisa

    Meaning of Sai Baba Chalisa

    Sai Baba Chalisa Importance

    Sai Baba Chalisa Significance

    Sai Baba Chalisa History

    Sai Baba Chalisa Powerful Mantras

    Sai Baba Chalisa for Devotion

    Sai Baba Chalisa for Peace

    Sai Baba Chalisa for Success

    Sai Baba Chalisa Sacred Hymn

    Sai Baba Chalisa Divine Energy

    Sai Baba Chalisa Religious Significance

    Sai Baba Chalisa Stotra Recitation

    Sai Baba Chalisa Bhajan

    Sai Baba Chalisa Vandana

    Sai Baba Chalisa Aarti

    Sai Baba Chalisa Puja Vidhi

    Sai Baba Chalisa Chanting Method

    Sai Baba Chalisa Path Method

    Sai Baba Chalisa PDF Hindi

    Sai Baba Chalisa PDF English

    Sai Baba Chalisa Lyrics PDF

    Sai Baba Chalisa eBook

    Sai Baba Chalisa Free Download

    Sai Baba Chalisa Audio

    Sai Baba Chalisa MP3

    Sai Baba Chalisa Video

    Sai Baba Chalisa Online Recitation

    Sai Baba Chalisa for Devotees

    Sai Baba Chalisa Sacred Chants

    Sai Baba Chalisa Dhyan Mantra

    Sai Baba Chalisa Holy Texts

    Sai Baba Chalisa Sacred Teachings

    Sai Baba Chalisa Hindu Mantra

    Sai Baba Chalisa Meditation Technique

    Sai Baba Chalisa Mantra Jaap

    Sai Baba Chalisa Divine Chants

    Sai Baba Chalisa Sacred Prayers

    Sai Baba Chalisa for Positive Energy

    Sai Baba Chalisa for Inner Peace

    Sai Baba Chalisa for Self-Realization

    Sai Baba Chalisa for Happiness

    Sai Baba Chalisa for Sai Baba Devotion

    Sai Baba Chalisa Spiritual Power

    Sai Baba Chalisa Path Vidhi PDF

    Sai Baba Chalisa Hindu Bhakti

    Sai Baba Chalisa Holy Mantras

    Sai Baba Chalisa Bhakti Songs

    Sai Baba Chalisa Bhakti Geet

    Sai Baba Chalisa Bhakti Katha

    Sai Baba Chalisa Path Benefits

    Sai Baba Chalisa Sacred Texts PDF

    Sai Baba Chalisa Prayer Book

    Sai Baba Chalisa Daily Worship

    Sai Baba Chalisa Powerful Verses

    Sai Baba Chalisa for Divine Grace

    Sai Baba Chalisa for Strength

    Sai Baba Chalisa Mantra Power

    Sai Baba Chalisa Holistic Healing

    Sai Baba Chalisa Sacred Journey

    Sai Baba Chalisa Hindu Devotion

    Sai Baba Chalisa Divine Recitation

    Sai Baba Chalisa for Overcoming Obstacles

    Sai Baba Chalisa for Spiritual Upliftment

    Sai Baba Chalisa for Knowledge

    Sai Baba Chalisa for Courage

    Sai Baba Chalisa for Protection

    Sai Baba Chalisa Hindu Traditions

    Sai Baba Chalisa for Divine Blessings

    Sai Baba Chalisa for Sai Baba Blessings



  • Santoshi Mata Chalisa



  • Saraswati Chalisa



  • Shani Chalisa



  • Shantinath Chalisa



  • Shitala Chalisa



  • Shiva Chalisa



  • Suryadev Chalisa



  • Tulsi Chalisa



  • Vaishno Devi Chalisa



  • Vindheshwari Chalisa



  • Vishnu Chalisa



  • Vishwakarma Chalisa

Sai Baba Chalisa
  • Hindi
  • English

॥श्री साई चालीसा॥

 

पहले साई के चरणों में, अपना शीश नमाऊं मैं।

कैसे शिरडी साई आए, सारा हाल सुनाऊं मैं॥1॥

 

कौन है माता, पिता कौन है, ये न किसी ने भी जाना।

कहां जन्म साई ने धारा, प्रश्न पहेली रहा बना॥2॥

 

कोई कहे अयोध्या के, ये रामचंद्र भगवान हैं।

कोई कहता साई बाबा, पवन पुत्र हनुमान हैं॥3॥

 

कोई कहता मंगल मूर्ति, श्री गजानंद हैं साई।

कोई कहता गोकुल मोहन, देवकी नन्दन हैं साई॥4॥

 

शंकर समझे भक्त कई तो, बाबा को भजते रहते।

कोई कह अवतार दत्त का, पूजा साई की करते॥5॥

 

कुछ भी मानो उनको तुम, पर साई हैं सच्चे भगवान।

ब़ड़े दयालु दीनबंधु, कितनों को दिया जीवन दान॥6॥

 

कई वर्ष पहले की घटना, तुम्हें सुनाऊंगा मैं बात।

किसी भाग्यशाली की, शिरडी में आई थी बारात॥7॥

 

आया साथ उसी के था, बालक एक बहुत सुन्दर।

आया, आकर वहीं बस गया, पावन शिरडी किया नगर॥8॥

 

कई दिनों तक भटकता, भिक्षा माँग उसने दर-दर।

और दिखाई ऐसी लीला, जग में जो हो गई अमर॥9॥

 

जैसे-जैसे अमर उमर ब़ढ़ी, ब़ढ़ती ही वैसे गई शान।

घर-घर होने लगा नगर में, साई बाबा का गुणगान॥10॥

 

दिग् दिगंत में लगा गूंजने, फिर तो साई जी का नाम।

दीन-दुखी की रक्षा करना, यही रहा बाबा का काम॥11॥

 

बाबा के चरणों में जाकर, जो कहता मैं हूं नि़रधन।

दया उसी पर होती उनकी, खुल जाते दुःख के बंधन॥12॥

 

कभी किसी ने मांगी भिक्षा, दो बाबा मुझको संतान।

एवं अस्तु तब कहकर साई, देते थे उसको वरदान॥13॥

 

स्वयं दुःखी बाबा हो जाते, दीन-दुःखी जन का लख हाल।

अन्तःकरण श्री साई का, सागर जैसा रहा विशाल॥14॥

 

भक्त एक मद्रासी आया, घर का बहुत ब़ड़ा धनवान।

माल खजाना बेहद उसका, केवल नहीं रही संतान॥15॥

 

लगा मनाने साईनाथ को, बाबा मुझ पर दया करो।

झंझा से झंकृत नैया को, तुम्हीं मेरी पार करो॥16॥

 

कुलदीपक के बिना अंधेरा, छाया हुआ घर में मेरे।

इसलिए आया हँूबाबा, होकर शरणागत तेरे॥17॥

 

कुलदीपक के अभाव में, व्यर्थ है दौलत की माया।

आज भिखारी बनकर बाबा, शरण तुम्हारी मैं आया॥18॥

 

दे-दो मुझको पुत्र-दान, मैं ऋणी रहूंगा जीवन भर।

और किसी की आशा न मुझको, सिर्फ भरोसा है तुम पर॥19॥

 

अनुनय-विनय बहुत की उसने, चरणों में धर के शीश।

तब प्रसन्न होकर बाबा ने , दिया भक्त को यह आशीश॥20॥

 

`अल्ला भला करेगा तेरा´ पुत्र जन्म हो तेरे घर।

कृपा रहेगी तुझ पर उसकी, और तेरे उस बालक पर॥21॥

 

अब तक नहीं किसी ने पाया, साई की कृपा का पार।

पुत्र रत्न दे मद्रासी को, धन्य किया उसका संसार॥22॥

 

तन-मन से जो भजे उसी का, जग में होता है उद्धार।

सांच को आंच नहीं हैं कोई, सदा झूठ की होती हार॥23॥

 

मैं हूं सदा सहारे उसके, सदा रहूँगा उसका दास।

साई जैसा प्रभु मिला है, इतनी ही कम है क्या आस॥24॥

 

मेरा भी दिन था एक ऐसा, मिलती नहीं मुझे रोटी।

तन पर कप़ड़ा दूर रहा था, शेष रही नन्हीं सी लंगोटी॥25॥

 

सरिता सन्मुख होने पर भी, मैं प्यासा का प्यासा था।

दुिर्दन मेरा मेरे ऊपर, दावाग्नी बरसाता था॥26॥

 

धरती के अतिरिक्त जगत में, मेरा कुछ अवलम्ब न था।

बना भिखारी मैं दुनिया में, दर-दर ठोकर खाता था॥27॥

 

ऐसे में एक मित्र मिला जो, परम भक्त साई का था।

जंजालों से मुक्त मगर, जगती में वह भी मुझसा था॥28॥

 

बाबा के दर्शन की खातिर, मिल दोनों ने किया विचार।

साई जैसे दया मूर्ति के, दर्शन को हो गए तैयार॥29॥

 

पावन शिरडी नगर में जाकर, देख मतवाली मूरति।

धन्य जन्म हो गया कि हमने, जब देखी साई की सूरति॥30॥

 

जब से किए हैं दर्शन हमने, दुःख सारा काफूर हो गया।

संकट सारे मिटै और, विपदाओं का अन्त हो गया॥31॥

 

मान और सम्मान मिला, भिक्षा में हमको बाबा से।

प्रतिबिम्‍िबत हो उठे जगत में, हम साई की आभा से॥32॥

 

बाबा ने सन्मान दिया है, मान दिया इस जीवन में।

इसका ही संबल ले मैं, हंसता जाऊंगा जीवन में॥33॥

 

साई की लीला का मेरे, मन पर ऐसा असर हुआ।

लगता जगती के कण-कण में, जैसे हो वह भरा हुआ॥34॥

 

`काशीराम´ बाबा का भक्त, शिरडी में रहता था।

मैं साई का साई मेरा, वह दुनिया से कहता था॥35॥

 

सीकर स्वयंं वस्त्र बेचता, ग्राम-नगर बाजारों में।

झंकृत उसकी हृदय तंत्री थी, साई की झंकारों में॥36॥

 

स्तब़्ध निशा थी, थे सोए रजनी आंचल में चाँद सितारे।

नहीं सूझता रहा हाथ को हाथ तिमिर के मारे॥37॥

 

वस्त्र बेचकर लौट रहा था, हाय ! हाट से काशी।

विचित्र ब़ड़ा संयोग कि उस दिन, आता था एकाकी॥38॥

 

घेर राह में ख़ड़े हो गए, उसे कुटिल अन्यायी।

मारो काटो लूटो इसकी ही, ध्वनि प़ड़ी सुनाई॥39॥

 

लूट पीटकर उसे वहाँ से कुटिल गए चम्पत हो।

आघातों में मर्माहत हो, उसने दी संज्ञा खो॥40॥

 

बहुत देर तक प़ड़ा रह वह, वहीं उसी हालत में।

जाने कब कुछ होश हो उठा, वहीं उसकी पलक में॥41॥

 

अनजाने ही उसके मुंह से, निकल प़ड़ा था साई।

जिसकी प्रतिध्वनि शिरडी में, बाबा को प़ड़ी सुनाई॥42॥

 

क्षुब़्ध हो उठा मानस उनका, बाबा गए विकल हो।

लगता जैसे घटना सारी, घटी उन्हीं के सन्मुख हो॥43॥

 

उन्मादी से इ़धर-उ़धर तब, बाबा लेगे भटकने।

सन्मुख चीजें जो भी आई, उनको लगने पटकने॥44॥

 

और ध़धकते अंगारों में, बाबा ने अपना कर डाला।

हुए सशंकित सभी वहाँ, लख ताण्डवनृत्य निराला॥45॥

 

समझ गए सब लोग, कि कोई भक्त प़ड़ा संकट में।

क्षुभित ख़ड़े थे सभी वहाँ, पर प़ड़े हुए विस्मय में॥46॥

 

उसे बचाने की ही खातिर, बाबा आज विकल है।

उसकी ही पी़ड़ा से पीडित, उनकी अन्तःस्थल है॥47॥

 

इतने में ही विविध ने अपनी, विचित्रता दिखलाई।

लख कर जिसको जनता की, श्रद्धा सरिता लहराई॥48॥

 

लेकर संज्ञाहीन भक्त को, गा़ड़ी एक वहाँ आई।

सन्मुख अपने देख भक्त को, साई की आंखें भर आई॥49॥

 

शांत, धीर, गंभीर, सिन्धु सा, बाबा का अन्तःस्थल।

आज न जाने क्यों रह-रहकर, हो जाता था चंचल॥50॥

 

आज दया की मू स्वयं था, बना हुआ उपचारी।

और भक्त के लिए आज था, देव बना प्रतिहारी॥51॥

 

आज भिक्त की विषम परीक्षा में, सफल हुआ था काशी।

उसके ही दर्शन की खातिर थे, उम़ड़े नगर-निवासी।52॥

 

जब भी और जहां भी कोई, भक्त प़ड़े संकट में।

उसकी रक्षा करने बाबा, आते हैं पलभर में॥53॥

 

युग-युग का है सत्य यह, नहीं कोई नई कहानी।

आपतग्रस्त भक्त जब होता, जाते खुद अन्र्तयामी॥54॥

 

भेदभाव से परे पुजारी, मानवता के थे साई।

जितने प्यारे हिन्दू-मुस्लिम, उतने ही थे सिक्ख ईसाई॥55॥

 

भेद-भाव मंदिर-मिस्जद का, तोड़-फोड़ बाबा ने डाला।

राह रहीम सभी उनके थे, कृष्ण करीम अल्लाताला॥56॥

 

घण्टे की प्रतिध्वनि से गूंजा, मिस्जद का कोना-कोना।

मिले परस्पर हिन्दू-मुस्लिम, प्यार बढ़ा दिन-दिन दूना॥57॥

 

चमत्कार था कितना सुन्दर, परिचय इस काया ने दी।

और नीम कडुवाहट में भी, मिठास बाबा ने भर दी॥58॥

 

सब को स्नेह दिया साई ने, सबको संतुल प्यार किया।

जो कुछ जिसने भी चाहा, बाबा ने उसको वही दिया॥59॥

 

ऐसे स्नेहशील भाजन का, नाम सदा जो जपा करे।

पर्वत जैसा दुःख न क्यों हो, पलभर में वह दूर टरे॥60॥

साई जैसा दाता हमने, अरे नहीं देखा कोई।

जिसके केवल दर्शन से ही, सारी विपदा दूर गई॥61॥

 

तन में साई, मन में साई, साई-साई भजा करो।

अपने तन की सुधि-बुधि खोकर, सुधि उसकी तुम किया करो॥62॥

 

जब तू अपनी सुधि तज, बाबा की सुधि किया करेगा।

और रात-दिन बाबा-बाबा, ही तू रटा करेगा॥63॥

 

तो बाबा को अरे ! विवश हो, सुधि तेरी लेनी ही होगी।

तेरी हर इच्छा बाबा को पूरी ही करनी होगी॥64॥

 

जंगल, जगंल भटक न पागल, और ढूंढ़ने बाबा को।

एक जगह केवल शिरडी में, तू पाएगा बाबा को॥65॥

 

धन्य जगत में प्राणी है वह, जिसने बाबा को पाया।

दुःख में, सुख में प्रहर आठ हो, साई का ही गुण गाया॥66॥

 

गिरे संकटों के पर्वत, चाहे बिजली ही टूट पड़े।

साई का ले नाम सदा तुम, सन्मुख सब के रहो अड़े॥67॥

 

इस बूढ़े की सुन करामत, तुम हो जाओगे हैरान।

दंग रह गए सुनकर जिसको, जाने कितने चतुर सुजान॥68॥

 

एक बार शिरडी में साधु, ढ़ोंगी था कोई आया।

भोली-भाली नगर-निवासी, जनता को था भरमाया॥69॥

 

जड़ी-बूटियां उन्हें दिखाकर, करने लगा वह भाषण।

कहने लगा सुनो श्रोतागण, घर मेरा है वृन्दावन॥70॥

 

औषधि मेरे पास एक है, और अजब इसमें शिक्त।

इसके सेवन करने से ही, हो जाती दुःख से मुिक्त॥71॥

 

अगर मुक्त होना चाहो, तुम संकट से बीमारी से।

तो है मेरा नम्र निवेदन, हर नर से, हर नारी से॥72॥

 

लो खरीद तुम इसको, इसकी सेवन विधियां हैं न्यारी।

यद्यपि तुच्छ वस्तु है यह, गुण उसके हैं अति भारी॥73॥

 

जो है संतति हीन यहां यदि, मेरी औषधि को खाए।

पुत्र-रत्न हो प्राप्त, अरे वह मुंह मांगा फल पाए॥74॥

 

औषधि मेरी जो न खरीदे, जीवन भर पछताएगा।

मुझ जैसा प्राणी शायद ही, अरे यहां आ पाएगा॥75॥

 

दुनिया दो दिनों का मेला है, मौज शौक तुम भी कर लो।

अगर इससे मिलता है, सब कुछ, तुम भी इसको ले लो॥76॥

 

हैरानी बढ़ती जनता की, लख इसकी कारस्तानी।

प्रमुदित वह भी मन- ही-मन था, लख लोगों की नादानी॥77॥

 

खबर सुनाने बाबा को यह, गया दौड़कर सेवक एक।

सुनकर भृकुटी तनी और, विस्मरण हो गया सभी विवेक॥78॥

 

हुक्म दिया सेवक को, सत्वर पकड़ दुष्ट को लाओ।

या शिरडी की सीमा से, कपटी को दूर भगाओ॥79॥

 

मेरे रहते भोली-भाली, शिरडी की जनता को।

कौन नीच ऐसा जो, साहस करता है छलने को॥80॥

 

पलभर में ऐसे ढोंगी, कपटी नीच लुटेरे को।

महानाश के महागर्त में पहुँचा, दूँ जीवन भर को॥81॥

 

तनिक मिला आभास मदारी, क्रूर, कुटिल अन्यायी को।

काल नाचता है अब सिर पर, गुस्सा आया साई को॥82॥

 

पलभर में सब खेल बंद कर, भागा सिर पर रखकर पैर।

सोच रहा था मन ही मन, भगवान नहीं है अब खैर॥83॥

 

सच है साई जैसा दानी, मिल न सकेगा जग में।

अंश ईश का साई बाबा, उन्हें न कुछ भी मुश्किल जग में॥84॥

 

स्नेह, शील, सौजन्य आदि का, आभूषण धारण कर।

बढ़ता इस दुनिया में जो भी, मानव सेवा के पथ पर॥85॥

 

वही जीत लेता है जगती के, जन जन का अन्तःस्थल।

उसकी एक उदासी ही, जग को कर देती है वि£ल॥86॥

 

जब-जब जग में भार पाप का, बढ़-बढ़ ही जाता है।

उसे मिटाने की ही खातिर, अवतारी ही आता है॥87॥

 

पाप और अन्याय सभी कुछ, इस जगती का हर के।

दूर भगा देता दुनिया के, दानव को क्षण भर के॥88॥

 

स्नेह सुधा की धार बरसने, लगती है दुनिया में,

गले परस्पर मिलने लगते, जान जान है आपस में॥89॥

 

ऐसे ही अवतारी साई, मृत्युलोक में आकर।

समता का यह पाठ पढ़ाया, सबको अपना आप मिटाकर ॥90॥

 

नाम द्वारका मिस्जद का, रखा शिरडी में साई ने।

दाप, ताप, संताप मिटाया, जो कुछ आया साई ने॥91॥

 

सदा याद में मस्त राम की, बैठे रहते थे साई।

पहर आठ ही राम नाम को, भजते रहते थे साई॥92॥

 

सूखी-रूखी ताजी बासी, चाहे या होवे पकवान।

सौदा प्यार के भूखे साई की, खातिर थे सभी समान॥93॥

 

स्नेह और श्रद्धा से अपनी, जन जो कुछ दे जाते थे।

बड़े चाव से उस भोजन को, बाबा पावन करते थे॥94॥

 

कभी-कभी मन बहलाने को, बाबा बाग में जाते थे।

प्रमुदित मन में निरख प्रकृति, छटा को वे होते थे॥95॥

 

रंग-बिरंगे पुष्प बाग के, मंद-मंद हिल-डुल करके।

बीहड़ वीराने मन में भी स्नेह सलिल भर जाते थे॥96॥

 

ऐसी समुधुर बेला में भी, दुख आपात, विपदा के मारे।

अपने मन की व्यथा सुनाने, जन रहते बाबा को घेरे॥97॥

 

सुनकर जिनकी करूणकथा को, नयन कमल भर आते थे।

दे विभूति हर व्यथा, शांति, उनके उर में भर देते थे॥98॥

 

जाने क्या अद्भुत शिक्त, उस विभूति में होती थी।

जो धारण करते मस्तक पर, दुःख सारा हर लेती थी॥99॥

 

धन्य मनुज वे साक्षात् दर्शन, जो बाबा साई के पाए।

धन्य कमल कर उनके जिनसे, चरण-कमल वे परसाए॥100॥

 

काश निर्भय तुमको भी, साक्षात् साई मिल जाता।

वर्षों से उजड़ा चमन अपना, फिर से आज खिल जाता॥101॥

 

गर पकड़ता मैं चरण श्री के, नहीं छोड़ता उम्रभर॥

मना लेता मैं जरूर उनको, गर रूठते साई मुझ पर॥102॥

 
Product Image
मोर डिज़ाइन लकड़ी की मीनाकारी राजवाड़ी चौकी/पटला
Buy Now
Product Image
सेंट्रालिट टी-लाइट कैंडल होल्डर वोटिव्स बाउल
Buy Now
Product Image
शुभ लाभ डोर हैंगिंग बेल्स सेट
Buy Now

  • Aarti
  • Chalisa
  • Ashtakam
  • Gujarati Garba
  • Navratri Special
  • Navratri Special
  • Bhagvad Gita Shloka
  • Hanumanji Maharaj Bhakti
  • Blogs
  • 12 Rashis
  • 12 Rashis
  • Krishna Bhajan
  • Festival
  • Temple
  • Tithi
  • Tithi
  • Temple Blog
  • Maha Kumbh Mela 2025
  • Choghadiya
  • Devotee Stories
  • Mantra
  • Namavali
  • Ramayan
  • MahaBharat
  • Bhagavad Gita
  • Shravan Month Special
  • Stories of Devotees of Lord Shiva
Contact Us | About Us | Privacy Policy | Disclaimer